September 16, 2025 6:32 am

Mitchell Starc 5 Wicket: मिचेल स्टार्क ने 13 साल बाद पहली बार लिया 6 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एडिलेड में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया है. उन्होंने डे-नाइट टेस्ट में भारत के खिलाफ 6 विकेट झटके हैं. स्टार्क ने सभी 6 विकेट 48 रन खर्च कर चटकाए. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 15वीं बार 5 य़ा उससे ज्यादा विकेट झटके हैं. हालांकि, 13 साल के करियर में भारत के खिलाफ 5 प्लस विकेट लेने का कारनामा वो पहली बार ही कर सके हैं. यही नहीं भारत के खिलाफ 48 रन पर लिए 6 विकेट टेस्ट की एक इनिंग में उनका बेस्ट प्रदर्शन भी बन गया है.

स्टार्क ने इस तरह से भारत के खिलाफ खोला ‘पंजा’

एडिलेड टेस्ट में भारत के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने पंजा खोलने की शुरुआत यशस्वी जायसवाल के विकेट से की. उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर जायसवाल के पांव क्रीज से उखाड़ दिए. इसके बाद उन्होंने राहुल का विकेट लेकर गिल के साथ बन रही उनकी साझेदारी तो तोड़ा. स्टार्क ने विराट को आउट कर अपनी झोली में तीसरा विकेट गिराया. चौथा विकेट उन्होंने अश्विन का लिया जब हर्षित राणा के विकेट के साथ भारत के खिलाफ टेस्ट में पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया. स्टार्क यहीं नहीं रुके, इसके बाद नीतीश रेड्डी को आउट कर उन्होंने अपना छठा विकेट लेते हुए भारतीय पारी का अंत भी किया.

13 साल के करियर में भारत के खिलाफ पहली बार 5+ विकेट

मिचेल स्टार्क ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था, वहीं भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच उन्होंने जनवरी 2012 में खेला था. अपने 13 साल के करियर में उन्होंने 15 बार 5 या उससे ज्यादा टेस्ट की एक इनिंग में झटके लेकिन भारत के खिलाफ ये पहली बार है जब स्टार्क ने 5 प्लस विकेट लिया. बड़ी बात ये है कि भारत के खिलाफ ऐसा कर स्टार्क टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में वो बस वसीम अकरम से पीछे हैं, जिन्होंने 25 बार ऐसा किया है.

डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट

मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ अपने 5 प्लस विकेट का खाता डे-नाइट टेस्ट में खोला. वो पिंक बॉल से खेले जाने वाले टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. स्टार्क के नाम डे-नाइट टेस्ट में अब तक 72 विकेट दर्ज हो चुके हैं.

 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement