September 16, 2025 6:32 am

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडिलेड टेस्ट में काली पट्टी बांधकर क्यों खेल रहे हैं? ये है वजह

IND vs AUS: दिसंबर 2020 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने एडिलेड ओवल में पिंक बॉल टेस्ट खेला था. वहीं अब चार साल बाद इसी मैदान पर फिर से दोनों टीमें गुलाबी गेंद के टेस्ट में आमने-सामने हैं. 6 दिसंबर से इस मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें फिलहाल कंगारु टीम भारत पर दबदबा बनाए हुए हैं. भारतीज टॉप और मिडिल ऑर्डर जहां फ्लॉप रहा तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी से समा बांध दिया. लेकिन इस मैच पर कंगारु खिलाड़ी बांह पर ‘काली’ पट्टी’ पहने हुए खेलते दिख रहे हैं. इसकी वजह 10 साल पुराना एक हादसा है.

काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

आपने अक्सर ही क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों को ब्लैक कलर के आर्मबैंड पहनकर खेलते हुए देखा होगा. ऐसा ही नजारा भारत और औस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में भी देखने को मिल रहा है. सभी कंगारु खिलाड़ी भारत के खिलाफ मैच में ब्लैक आर्मबैंड पहनकर खेलने उतरे हैं. आइए आपको इसके पीछे की वजह भी बताते हैं.

10 साल पुराना हादसा है वजह

ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों द्वारा ब्लैक आर्मबैंड पहनकर मैदान पर उतरने की वजह 10 साला पुराना एक हादसा है. बता दें कि ब्लैक आर्मबैंड खिलाड़ी जब पहनते हैं जब वे किसी के प्रति शोक व्यक्त करते हैं. कंगारु खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत क्रिकेटर फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि अर्पित की. ह्यूज के सम्मान में एक मिनट का मौन भी रखा गया था. पिंक बॉल टेस्ट के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने दिवंगत खिलाड़ी को लेकर कहा कि, ‘हम समझते हैं कि यह उन कई लोगों के लिए चिंतन का समय होगा जो फिलिप ह्यूज को जानते थे और उनकी प्रशंसा करते थे.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि ह्यूज का परिवार, विशेष रूप से, किसी भी स्मरणोत्सव के साथ सहज हो और हम फिलिप के जीवन और अविश्वसनीय उपलब्धियों का उचित रूप से जश्न मनाएं.’

2014 में गेंद लगने से हो गई थी ह्यूज की मौत

ह्यूज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट खेले थे. साल 2014 में एक फर्स्ट क्लास मैच के दौरान उन्हें सीन एबॉटकी एक बाउंसर लग गई थी जो कि जानलेवा साबित हुई. उनका 27 नवंबर 2014 को 25 साल की उम्र में निधन हो गया था.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement