September 16, 2025 8:15 am

इंग्लैंड क्रिकेट में बड़ा हंगामा, खिलाड़ी अपने बोर्ड के फैसलों से नाराज

एक तरफ जहां इंग्लैंड क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रही है तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड क्रिकेट में एक बवाल मचता हुआ नजर आ रहा है. इग्लैंड के कई खिलाड़ी अपने ही बोर्ड ‘इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड’ (ECB) के खिलाफ उतरने की तैयारी में है. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपने ही देश और अपने ही बर्ड के एक चर्चित टूर्नामेंट के बहिष्कार करने तक की धमकी दे दी है. आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.

‘द हंड्रेड’ का बहिष्कार करने की धमकी
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने उन टूर्नामेंट्स के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं करेगा जिनकी तारीख उसके घरेलू सत्र से मेल खा रही है. इस फैसले के चलते इंग्लैंड के कई क्रिकेट खिलाड़ी ‘द हंड्रेड’ को बहिष्कार करने की धमकी दे चुके हैं. बताया जा रहा है कि इंग्लैंड के 50 खिलाड़ियों का एक ग्रुप अपने बोर्ड के खिलाफ उतर सकता है. हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि इस ग्रुप में इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम, घरेलू टीम या काउंटी टीम के कितने और कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल है या नहीं है.

IPL के लिए मिली हरी झंडी, PSL के लिए नहने मिली छूट
ECB ने अपने घरेलू सत्र के साथ अन्य विदेशी लीग के टकराव के चलते जिन टूर्नामेंट के लिए एनओसी जारी ना करने का मन बनाया है उनमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नाम नहीं है. इंग्लैंड ने अपने क्रिकेटर्स को IPL 2025 में खेलने की छूट दी है. वहीं ECB ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को लेकर ऐसा एकदम नहीं उठाया है. इंग्लैंड के क्रिकेटर्स को PSL में खेलने के लिए भी छूट नहीं दी गई है.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement