September 16, 2025 8:12 am

पृथ्वी शॉ को धोखा देने वाले लोगों का किया खुलासा, शिवसेना MLA ने किया सनसनीखेज दावा

कभी टीम इंडिया के फ्यूचर स्टार के रुप में देखे जा रहे पृथ्वी शॉ आज बुरे दौर से गुजर रहे हैं. ना ही उनकी शारीरिक फिटनेस उनके साथ है और ना ही उनका बल्लेबाजी फॉर्म. क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े दिग्गजों ने पृथ्वी शॉ को इस बुरे समय में सलाह दी है. वहीं अब महाराष्ट्र के कलिना से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायक संजय पोतनीस ने युवा क्रिकेटर को लेकर सनसनीखेज दावा किया है और उन्होंने क्रिकेटर के करीबियों पर उन्हें धोखा देने और उनका फायदा उठाने का आरोप लगाया है.

पृथ्वी शॉ का फायदा उठा रहे लोग
विधायक संजय पोतनीस ने से बातचीत में पृथ्वी को लेकर कहा कि, ‘उनका खेल बुरा नहीं है, उनके आस-पास के लोग अलग-अलग तरह के हैं. कोई भी उनके खेल का ख्याल नहीं रख रहा है, सब उसका फायदा उठा रहे हैं. इस समय कोई भी उनके साथ नहीं है, वह खुद पर निर्भर हैं. उनके बाद किसी ने उसकी देखभाल नहीं की.’ साथ ही विधायक ने दावा किया कि शॉ के करीबी लोग उनके साथ धोखा कर रहे हैं और उनके करीबियों को पृथ्वी के क्रिकेट करियर की बिलकुल भी फिक्र नहीं है.

विधायक ने गिफ्ट किया था फ़्लैट
बता दें कि संजय पोतनीस पहले पृथ्वी शॉ और उनकी फैमिली की मदद कर चुके हैं. वहीं अब एक बार फिर से उन्हें युवा क्रिकेटर की चिंता हो रही है. बता दें कि विधायक पहले पृथ्वी की फैमिली को मुंबई के सांताक्रूज में एक फ्लैट दे चुके हैं जिससे पृथ्वी को विरार से क्रिकेट के लिए यात्रा करने में आसानी होती थी.

IPL 2025 में नहीं बिके शॉ
पृथ्वी शॉ साल 2018 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे. इसके बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई थी. उन्होंने साल 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था और पहले ही टेस्ट में शतक जड़ दिया था. इसके बाद पूर्व कोच रवि शास्त्री ने तो उन्हें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा जैसा बता दिया था. उन्होंने IPL में भी खूब धूम मचाई. लेकिन जल्द ही उनका करियर अर्श से फर्श पर आ गया. हाल ही में उन्हें मुंबई की रणजी टीम से फिटनेस के चलते बाहर कर दिया गया था. पृथ्वी को सबसे बड़ा झटका उस समय लगा जब उन्हें IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement