September 16, 2025 8:15 am

वाराणसी में 568511 बच्चे लेंगे पोलियो की खुराक

वाराणसी ।  वाराणसी जनपद को पोलियो मुक्त बनाने  के लिए आज से पल्स पोलियो अभियान की  शुरुआत की गई है।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  ने कहा कि सभी अभिभावक अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप बूथ पर ही पिलवायें| छह दिन तक चलने वाले इस अभियान में 5,68,511 बच्चे दवा पियेंगे। रविवार( 8 दिसम्बर )को बूथ दिवस से शुरुआत हो रही है,  इसमें जिले में बने 1813 बूथों पर पोलियो की खुराक दी जायेगी। जबकि घर-घर भ्रमण के लिए कुल 1265 टीमें भी लगाई गई हैं, तथा 36 ट्रांजिट टीमें बनाई गई हैं| बूथ तक न पहुंच पाने वाले बच्चों के लिए 9 दिसम्बर से घर-घर जाकर पोलियो की खुराक देने का काम होगा। इसके बाद भी अगर कोई बच्चा दवा पीने से वंचित रह जाता है तो उसे 16 दिसम्बर को पोलियो की खुराक दी जायेगी। इसलिए सतर्क रहें और अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें।
पल्स पोलियो विशेष अभियान की जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी  ने आज (शनिवार ) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| रैली में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी , डब्ल्यूएचओ की  एसएमओ डॉ चेल्सी, यूनिसेफ़ की बीएमसी सहित नगरीय क्षेत्र की आशा कार्यकर्तियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान वे  बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाना है, पोलियो से बचाना है और अब की बार भूल न जाना, दवा बूथ पर ही पिलाना के नारे लगा रही थीं| जनपद में आज से पल्स पोलियो विशेष अभियान की शुरूआत हो रही है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement