Post Views: 53
अमेठी । अमेठी में लखनऊ-सुल्तानपुर राजमार्ग पर रविवार सुबह ट्रक और पिकअप वाहन की टक्कर में दो लोगों की मौत हुई, जबकि दो लोग घायल हुए। पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार सुबह करीब पांच बजे नागेश्वर गंज नहर के पास की है जब ट्रक और पिकअप वाहन में टक्कर हो गई।
पुलिस ने बताया कि पिकअप वाहन में सवार सीतापुर जिले के निवासी असगर अली (40) और शाजिद (उम्र पता नहीं) की मौके पर मौत हो गई। इस घटना में सीतापुर जिले के ही निवासी राजी अहमद और आफताब घायल हुए है। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पिकअप वाहन सुल्तानपुर के सूरापुर से लखनऊ की ओर जा रहा था और सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गया।
