September 16, 2025 6:30 am

दिग्विजय ने कहा- मैंने राजनीतिक जीवन में इतना पक्षपाती सभापति नहीं देखा 

नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। 70 विपक्षी सांसदों ने प्रस्ताव पर दस्तखत कर दिए हैं। इसमें इंडिया गठबंधन में शामिल सपा, टीएमसी और आप पार्टी शामिल हैं।मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि अगस्त में भी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्षी नेताओं के बीच टकराव हुआ था। तब विपक्षी पार्टियों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए जरूरी 20 सांसदों का समर्थन जुटा लिया था। हालांकि बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। संसद के बाहर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी इतना पक्षपाती सभापति नहीं देखा। वे सत्ता पक्ष के सांसदों को नियम के विपरीत बोलने की छूट देते हैं, जबकि विपक्षी सांसदों को चुप कराते हैं।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement