September 16, 2025 6:59 am

पीएम मोदी 13 दिसंबर को करेंगे महाकुंभ से जुड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ, एसपीजी ने डाला डेरा

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को महाकुंभ से जुड़ी सात हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही संगम तट पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। पीएमओ और एसपीजी की टीम प्रयागराज पहुंच गई हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए विमान से एयर रूट रिहर्सल किया गया। दूसरी ओर प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए संगम तट पर पंडाल तैयार हो गया है, जहां करीब 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी, जबकि जनसभा में दो लाख लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार प्रयागराज पहुंच रहे 
उधर, पांच दिनों के भीतर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार प्रयागराज पहुंच रहे हैं। 11 दिसंबर को वह महाकुंभ से जुड़े कार्यों की एक बार फिर से समीक्षा और निरीक्षण करेंगे। खासतौर पर मुख्यमंत्री बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर पहुंचेंगे, जहां 13 को प्रधानमंत्री को भी जाना है। इससे पहले सात दिसंबर को पहुंचे मुख्यमंत्री ने कार्यों के रफ्तार तेज करने के निर्देश दिए थे। सोमवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दूसरी ओर पीएम की जनसभा के लिए संगम तट पर भव्य पंडाल तैयार हो गया है। साथ ही इसका ले-आउट भी फाइनल हो गया है। विशाल पंडाल में करीब 40 ब्लाक बनाए गए हैं, जिसमें वीआईपी समेत अलग-अलग करीब 20 हजार व्यक्तियों के लिए व्यवस्था की जा रही है, हालांकि भाजपा नेताओं की ओर से दो लाख लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है।

प्रयागराज में पीएमओ और एसपीजी की टीम पहुंच चुकी 
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तीन दिन पहले प्रयागराज में पीएमओ और एसपीजी की टीम पहुंच चुकी है, जो जनसभा स्थल और अक्षयवट तथा हनुमान मंदिर कॉरिडोर का जायजा ले रही है, जहां पीएम नरेंद्र मोदी को जाना है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के 13 दिसंबर को कार्यक्रम से पहले शहर के अधिकतर होटल बुक हो चुके हैं। स्थिति यह है कि मेला प्रशासन को होटल में कमरे ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement