देशभर में शनिवार को लोकसभा चुनाव में 7 सातवें चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं। इसी बीच एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ रहे हैं। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया और इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के अनुसार छत्तीसगढ़ में जहां एक बार फिर बीजेपी क्लीन स्वीप करने जा रही है।
बीजेपी को 10 से 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं कांग्रेस को 0 से 1 सीटें जीतने का अनुमान जताया गया है।
एजेंसी बीजेपी कांग्रेस
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 10-11 00-01
इंडिया टीवी-CNX 10-11 00-01
एबीपी-सी-वोटर्स 00-11 00-01
छत्तीसगढ़ में इन सभी सीटों पर हो चुकी है वोटिंग
छत्तीसगढ़ में मतदान 3 चरणों में हुआ था. राज्य में पहले चरण में 19 अप्रैल को सिर्फ एक सीट बस्तर लोकसभा के लिए मतदान हुआ था। इसके बाद दूसरे चरण में 26 अप्रैल को तीन सीटों कांकेर, राजनांदगांव, महासमुंद और तीसरे चरण में 7 मई को रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, दुर्ग और सरगुजा सीट के लिए वोटिंग हुई।
तीन एग्जिट पोल में भाजपा आगे
दो एग्जिट पोल इंडिया टीवी-CNX, इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया और एबीपी-सी-वोटर्स में भाजपा को 10 से 11 सीट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है।