November 22, 2024 2:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने छुरा विकासखंड के विभिन्न गांवों के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

राकेश देवांगन संभाग ब्यूरों 

गरियाबंद/ कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने छुरा विकासखंड के विभिन्न गांवों में पहुंचकर चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम खरखरा में जल जीवन मिशन के तहत बनाये गये पानी टंकी का निरीक्षण इस दौरान उन्होंने कहा कि शेष कार्यो को गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समयावधि में पूरा करे। उन्होंने उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घरों को शुद्ध पेयजल पर्याप्त मात्रा में पहुंचे इसके लिए पाइप लाइन बिछाने के कार्य में प्रगति लाए। इस दौरान कलेक्टर ने मनरेगा के तहत बनाये गए स्वसहायता समूह भवन निर्माण कार्य का अवलोकन कर टाइल्स लगाने, रंग-रोगन करने एवं परिसर को साफ-सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने खरखरा के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर समय पर खुलने की जानकारी ली। साथ ही शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूल के रंगाई-पुताई, जीर्णोद्धार सहित अन्य कार्य की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को स्कूल खुलने के पहले पूरा कराने के निर्देश दिये।इसके उपरांत उन्होंने खरखरा जलाशय से किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए बनाये जा रहे नहर लाइनिंग कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में बारिश के पूर्व पूरा कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खरखरा जलाशय में बारिश के समय जलभराव एवं वर्तमान स्थिति में पानी की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय अभियान के तहत रवेली-जरगांव से खपरापारा एवं रवेली से कमारटोला मार्ग में चल रहे सड़क निर्माण कार्यो का अवालेकन किया। उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूरा करे ताकि यहां के निवासियों को बारिश से पूर्व आवागमन के लिए पक्की सड़क मिल सके। इस दौरान निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गांव में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर अपने घर को काफी आगे बढ़ाकर बना रहे है। जिसके कारण सड़क निर्माण कार्य में कठिनाई आ रही है। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये। इसके उपरांत कलेक्टर ने छुरा में निर्माणाधीन आईटीआई भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से आईटीआई भवन का ले-आउट नक्शा सहित सम्पूर्ण जानकारी लेते हुए ठेकेदार को निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ करने पर्याप्त मात्रा में पानी से तराई करने, निर्माण कार्य का बोर्ड लगाने, बाउंड्रीवाल बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान खराखरा स्थित शासकीय उद्यानिकी नर्सरी में आम, अमरूद, कटहल, ग्राफ्टिंग पौधे तैयार करने की विधि का अवलोकन किया। उन्होंने नर्सरी को मॉडल के तौर में विकसित करने और नर्सरी से लोगों को रोजगार उपलब्ध हो इसके लिए बेहतर कार्य योजना बनाने, विभिन्न किस्मों के फलदार पौधे लगाने के साथ ही नर्सरी में डबरी निर्माण कर मछली पालन करने को कहा। इस अवसर पर एसडीएम श्री विशाल महाराणा, कार्यपालन अभियंता श्री आर.बी. सोनी, सहायक संचालक श्री मिथिलेश देवांगन, तहसीलदार श्रीमती सतरूपा साहू सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement