छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम और नवपारा के बीच बने महानदी के पुल से एक युवती ने त्रिवेणी संगम में छलांग लगा दी। नदी में पानी नहीं होने के कारण युवती को गंभीर चोटें आई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, नीचे गिरते ही युवती बेहोश हो गई। जानकारी मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से युवती को बाहर निकाला। वहीं युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। आनन-फनान में युवती को राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती अकेली थी। उसके कूदने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। युवती के होश में आने के बाद ही इस मामले खुलासा हो होगा। पुलिस की जांच के बाद पता चला कि युवती राजिम के महामाया पारा की निवासी है। युवती के कूदने के कारण सहित पूरे मामले की जांच की जा रही है।