September 17, 2024 1:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

मुख्य सचिव ने कमिश्नर और कलेक्टर्स को चिकित्सालयों का निरीक्षण करने दिए निर्देश

चिकित्सालयों में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम करें : मुख्य सचिव

शहडोल। प्रदेश की मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सालयों में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम करने के निर्देश प्रदेश के सभी अधिकारियों और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग के माध्यम से दिए हैं। मुख्य सचिव ने अधिकारियेां को निर्देशित करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेजों और प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, मरीज, मरीजों के परिजनों तथा सुरक्षा कर्मियों की सुरक्षा की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होनें निर्देश दिए हैं कि मेडिकल कालेज और चिकित्सालयों में चिकित्सक, मरीज, मरीज के परिजन और पैरामेडिकल स्टाफ सहज और सुरक्षित रहे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मेडिकल कालेज डीन, एसडीएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेडिकल कालेजों एवं चिकित्सालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था की सतत मानीटरिंग करें। मुख्य सचिव ने अधिकारियेां को मेडिकल कालेजों और चिकित्सालय परिसरों में सीसीटीव्ही एवं समुचित प्रकाश व्यवस्था रखने के निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सालयों में महिलाओं के लिए शैचालयों की अलग व्यवस्था होनी चाहिए। सभी सीसीटीव्ही कैमरे चालू रहने चाहिए। उन्होनें निर्देश दिए कि मेडिकल कालेजों और चिकित्सालयों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य संस्थान सुरक्षा समिति का गठन सभी जिलों में तत्काल कराएं। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि मेडिकल कालेज और चिकित्सालयों में लगे सुरक्षा कर्मियों का पुलिस विभाग द्वारा चरित्र सत्यापन कराएं। वीडियो कान्फ्रेसिंग में मुख्य सचिव ने राजस्व महा अभियान, जल जीवन मिशन, गौसंरक्षण पीएमजनमन, सहित अन्य कार्यों की भी समीक्षा की। वीडियो कांफ्रेसिग में कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमन शुक्ल, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन अनुराग शर्मा, कलेक्टर डॉ केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, डीन मेडिकल काजेल डॉ गिरीष बी रामटेके, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ जीएस परिहार, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एन्टोनियो एक्का सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।चिकित्सालयों में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम करें : मुख्य सचिव

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement
  • AI Tools Indexer
  • Market Mystique
  • Buzz4ai