November 12, 2024 5:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अटल कामधेनु के गौसेवकों के द्वारा आवारा मवेशियों को लगाया गया रेडियम बेल्ट

शहडोल। जिला मुख्यालय में स्थित बाणगंगा रोड में बुधवार की रात में अटल कामधेनु के गौसेवकों के द्वारा आवारा मवेशियों को रेडियम बेल्ट लगाया गया है। गौ सेवक के द्वारा गुरुवार को जानकरी देते हुए बताया है कि उनके टीम लगातार मुख मवेशियों की सेवा में जुटा हुआ है और इसी क्रम में लगातार रात में हो रहे मवेशियों के एक्सीडेंट हो दृष्टिगत रखते हुए बाणगंगा रोड में गौ सेवकों के द्वारा रात को 50 आवारा मवेशियों को रेडियम बेल्ट लगाया गया है, जिससे मवेशियों का एक्सीडेंट न हो सके। आपको हम बता दें कि गौ सेवकों की यह मुहिम कई दिनों से चल रही है और जगह जगह जाकर गौ सेवकों के द्वारा आवारा मवेशियों को रेडियम बेल्ट लगाया जा रहा है। इस अवसर पर पिंकू शुक्ला, विजय तिवारी सहित अन्य गौ सेवक उपस्थित रहे।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement
  • AI Tools Indexer
  • Market Mystique
  • Buzz4ai