October 4, 2024 4:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

टोल टैक्स से मिलेगी राहत! बस करना होगा ये काम और पैसे वापस आपकी जेब में

भारत सरकार की ओर से टोल टैक्स को फ्री कर दिया गया है. लेकिन ये टोल टैक्स एक सीमित दायरे के लिए है. यहां इस नए टोल टैक्स नियम से जुड़ी सभी जानकारी जानिए.

लोगों को राहत देने वाली बड़ी खबर सामने आई है. भारत सरकार ने टोल टैक्स को फ्री कर दिया है. लेकिन ये टोल टैक्स एक सीमित दूरी के लिए फ्री किया गया है. एक सीमित रेंज तक किसी गाड़ी को बिना टोल टैक्स दिए ही चलाया जा सकता है.

इसके लिए लोगों को अपनी गाड़ी में एक डिवाइस लगाना होगा. इस डिवाइस का नाम है- GNSS.  इस डिवाइल के गाड़ी में इंस्टॉल होने के बाद ही आप इस सरकारी नीति का लाभ उठा सकते हैं.

कैसे होगा टोल टैक्स फ्री?

सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय की तरफ से नेशनल हाईवे फी रूल्स 2008 में बदलाव किया गया है. इसके तहत अगर आप किसी नेशनल हाईवे पर 20 किलोमीटर तक गाड़ी चलाते हैं, तो आपको कोई भी टोल टैक्स नहीं देना होगा. वहीं 20 किलोमीटर से जितनी ज्यादा दूरी तय की जाएगी, केवल उसके लिए ही टैक्स भरना होगा.

क्या है नया नियम?

सरकार द्वारा जारी किए गए नए नोटिफिकेशन के तहत गाड़ी द्वारा तय की गई दूरी की मॉनिटरिंग करने के लिए कार में ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) लगवाना होगा, जिससे आपकी कार द्वारा एक दिन में तय की दूरी के बारे में पता चल सके.

इस नए नियम के तहत नेशनल हाईवे, परमानेंट ब्रिज, बाईपास और टनल से गुजरने वाले वाहनों को 20 किलोमीटर तक की दूरी तक कोई भी टैक्स नहीं देना होगा. इससे उन लोगों को राहत मिलेगी, जो हाईवे के पास ही रहते हैं और उन्हें थोड़ी दूरी के लिए ही टोल टैक्स से गुजरने पर पूरा टैक्स भरना होता था.

टोल टैक्स का नया नोटिफिकेशन

सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में ये भी बताया गया है कि ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम के लिए अलग से एक लेन निर्धारित की गई है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति बिना इस वैलिड सिस्टम के लेन में आता है, तो उसे टोल टैक्स पर देने वाली राशि का दोगुना टैक्स देना होगा.

हाईवे मिनिस्ट्री की तरफ से बताया गया कि GNSS के जरिए टोल टैक्स कलेक्शन सिस्टम को पहले पायलट प्रोजेक्ट पर तौर पर कुछ नेशनल हाईवे पर शुरू किया गया था. वहीं अब 10 सितंबर से इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया है.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement
  • AI Tools Indexer
  • Market Mystique
  • Buzz4ai