November 21, 2024 1:07 pm

लेटेस्ट न्यूज़

महाराष्ट्र, झारखंड और 5 राज्यों में उपचुनाव. एक नजर में जानें कुल 341 सीटों का हाल

हाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के साथ ही अब सबकी नजर 23 नवंबर को आने वाले नतीजे पर लगी है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बाद इन दोनों ही राज्यों का चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए काफी अहम है.

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को सत्ता बचाने की चुनौती है तो महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार की महायुति की साख का सवाल बन चुका है. दोनों ही राज्यों के विपक्ष सत्ता पक्ष को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. दूसरे चरण में 15 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव में भी हो रहे हैं, जिनमें अकेले उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर कुल 90 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है.

बुधवार 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों पर एकसाथ मतदान किया जा रहा है तो वहीं दूसरे चरण में झारखंड विधानसभा की 38 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. इससे पहले झारखंड में 13 नवंबर को पहले चरण में 43 सीटों पर 66 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया था. जबकि साल 2019 में झारखंड में 63.9 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया था. 23 नवंबर कोदोनों चरणों को मिलाकर कुल 417 सीटों की नतीजे घोषित होंगे.

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और महायुति में सीधी टक्कर

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. तो झारखंड में बीजेपी और जेएमएम के बीच कड़ा मुकाबला है. महाराष्ट्र के मैदान में महाविकास अघाड़ी कांग्रेस 102 सीटों पर, शिवसेना उद्धव गुट 92 सीटों पर और एनसीपी शरद पवार गुट 86 सीटों पर महायुति के उम्मीदवारों को चुनौती दे रही है. वहीं महायुति के उम्मीदवार बीजेपी 145 सीटों पर, शिवसेना शिंदे गुट 81 सीटों पर और एनसीपी अजित पवार गुट 59 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.

उपचुनाव में किस करवट बैठेगा नतीजा?

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही दोनों ही 20 नवंबर को 5 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट पर मतदान हो रहे हैं. जिन 5 राज्यों में उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें यूपी की गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, फूलपुर, करहल, सीसामऊ, मझवां और कटेहरी 9 विधानसभा सीटें हैं. इन सीटों पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. इन सीटों पर वोटिंग से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली है.

यूपी के अलावा पंजाब में 4, केरल में 1 और उत्तराखंड में भी 1 विधानसभा सीट पर मतदान किया जा रहा है.

20 नवंबर को महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई थी. अब यहां से उन्हीं के बेटे रवींद्र चव्हाण मैदान में हैं और उनका मुकाबला बीजेपी के डॉ. संतुक हंबार्डे से है.

पहले चरण के उपचुनाव की जंग

इससे पहले 13 नवंबर को 10 राज्यों की 32 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा की सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है. इनमें वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी प्रियंका गांधी पहली बार किस्मत आजमा रही हैं. वायनाड में प्रियंका का मुकाबला बीजेपी की नव्या हरिदास से है.

पहले चरण में राजस्थान की 7, बिहार की 4, मध्य प्रदेश की 2, छत्तीसगढ़ की 1, पश्चिम बंगाल की 6, असम की 5, कर्नाटक की 3 और गुजरात की 2 सीटें शामिल हैं. इन सभी सीटों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement