February 19, 2025 4:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर

नई दिल्ली ।  वाशिंगटन डीसी में 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण करेंगे। इस भव्य समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर करेंगे। यह जानकारी भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने दी है।
डॉ. जयशंकर को ट्रंप-वैंस कमेटी की ओर से औपचारिक निमंत्रण मिला है। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस अवसर पर जयशंकर अमेरिका आने वाले अन्य देशों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे और नई अमेरिकी प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को वाशिंगटन डीसी में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में दुनिया भर के कई नेताओं के शामिल होने की संभावना है। ट्रंप, जो अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जो गैर-लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए व्हाइट हाउस में वापसी कर रहे हैं, शपथ ग्रहण के बाद वाशिंगटन की सड़कों पर परेड करेंगे और जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे। इससे पहले, उपराष्ट्रपति जे.डी. वैंस शपथ लेंगे। यह कार्यक्रम सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को भी चिह्नित करेगा।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिसंबर के आखिरी सप्ताह में अमेरिका का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर रणनीतिक, आर्थिक और रक्षा सहयोग पर चर्चा की थी। इसके साथ ही उन्होंने ट्रंप की टीम के कई सदस्यों से भी बातचीत की, जिसमें अमेरिका के अगले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) भी शामिल थे।
डॉ. जयशंकर के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना था। उनके आगामी दौरे से यह उम्मीद है कि नई अमेरिकी प्रशासन के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा मिलेगी।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement