March 14, 2025 11:41 am

महाकुम्भ के दृष्टिगत यूपी एमपी सीमा पर पुलिस ने शुरू की सघन चौकसी 

महोबा। प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुम्भ के दृष्टिगत बुंदेलखंड के महोबा जिले में जुड़ने वाली यूपी एमपी की सीमा में पुलिस की कड़ी चौकसी शुरू कराई गयी है.पुलिस ने सीमा पर स्थापित बेरियरों में वाहनो की सघन जांच पड़ताल के अलावा सम्पूर्ण इलाके की ड्रोन से निगरानी शुरू की है.
पुलिस अधीक्षक पलास बंसल ने आज बताया की 13 जनवरी से प्रयागराज में आरम्भ हो रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक व् आध्यात्मिक आयोजन महाकुम्भ की सफलता के लिए शासन द्वारा तय ब्यावस्थाओं के तहत महोबा जिले में पुलिस को ख़ास एलर्ट पर रखा गया है. यहां यूपी और एमपी की करीब 110 किलो मीटर की सीमा को विशेष निगरानी में लेते हुये इसमें मौजूद सभी पांच राष्ट्रीय राजमार्गो कबरई, कुम्हडोरा, कैमाहा, अजनर व् महोबकंठ के सीमा बैरियरों में पुलिस के सशस्त्र दस्ते तैनात किये गए है. जो चौबीसो घंटे सजग और सतर्क रहते हुये यहां से गुजरने वाले सभी छोटे बड़े वाहनो और पैदल यात्रियों की जांच पड़ताल करेंगे. सभी बेरियर में तैनात पुलिस दस्तो को रजिस्टर भी उपलब्ध कराये गए है. जिनमे सभी यात्रियों का लेखा जोखा दर्ज किया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक ने बताया की सीमा क्षेत्र में बेरियर को छोड़ अन्य रास्तों से घुसपैठ करने वालों पर ड्रोन से नजर रखी जायेगी. मुख्यालय में स्थापित विशेष सेल ड्रोन कैमरों के माध्यम से सम्पूर्ण क्षेत्र पर नजर रखेगा. उन्होंने बताया की इसके अलावा पुलिस की अन्य आधा दर्जन टीमो की विभिन्न प्रमुख मार्गो पर निरंतर गस्त हेतु डियूटी लगाई गई है.पुलिस जवानो को कड़ी हिदायत दी गयी है की वह जांच पड़ताल के दौरान सभी श्रद्धालुओं,यात्रियों और राहगीरो से विनम्रता पूर्ण ब्यवहार करें और उनकी सहायता करे.ताकि लोग सुरक्षित तरीके से सुगमता पूर्वक महाकुम्भ पहुंच सकें.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement