March 14, 2025 11:43 am

स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 6 लड़कियों समेत 10 की गिरफ़्तारी

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में देह व्यापार का धंधा चरम पर है. पिछले दिनों राजधानी भोपाल के स्पा और मसाज सेंटरों में क्राइम ब्रांच की छापेमारी के दौरान पकड़े गए सेक्स रैकेट के मामलों में कार्रवाई जारी है, अब ग्वालियर स्थित एक मसाज सेंटर पर पुलिस की छापेमारी में 6 लड़कियों समेत 10 लोगों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामान भी मिला है. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई लड़कियां बंगाल, दिल्ली, मथुरा, आगरा के साथ ही ग्वालियर की भी हैं. देर रात हुई इस छापेमारी के बाद अब पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पटेल नगर में मसाज सेंटर की आड़ में देह व्यापार से जुड़ा मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में स्थित 'द हीलिंग हैंड मसाज थेरेपी' नाम के मसाज सेंटर में सेक्स रैकेट चल रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत मसाज सेंटर पर छापेमारी की. पुलिस को मिली सूचना सही पाई गई और मौके से 6 लड़कियां और 4 लड़के पकड़े गए. बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवकों में 2 ग्राहक थे, जबकि 1 मसाज सेंटर का संचालक और 1 मैनेजर है।

पुलिस को मानव तस्करी का शक

दूसरी ओर पकड़ी गई युवतियां बंगाल, दिल्ली, मथुरा, आगरा और ग्वालियर की बताई जा रही हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। पकड़े गए युवकों ने पुलिस को बताया कि मसाज सेंटर में ग्राहकों से नकद और ऑनलाइन डीलिंग होती थी। ग्राहक से 1 हजार से 5 हजार रुपए तक लिए जाते थे। पुलिस को इस मामले में मानव तस्करी का शक है। फिलहाल यूनिवर्सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement