March 14, 2025 3:09 am

सोनू सूद की फिल्म ‘FATEH’ पर बंपर ऑफर, 13-14 जनवरी के लिए फ्री टिकट पाने का मौका

FATEH: फिल्मों में विलेन का रोल निभाकर पॉपुलर हुए सोनू सूद इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'FATEH' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ओपनिंग डे पर ही मेकर्स ने फिल्म को 99 रुपये में देखने का मौका दिया। इसके बाद अब मेकर्स ने फैंस को एक और बड़ा तोहफा दे दिया है। ओपनिंग डे पर सोनू सूद की मूवी ने 2.4 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। बॉक्स ऑफिस पर सोनू सूद की फिल्म गेम चेंजर को टक्कर नहीं दे पा रही है, लेकिन बजट के हिसाब से देखे तो 'FATEH' का कलेक्शन ठीक-ठाक माना जा सकता है। 

मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा
सोनू सूद ने बतौर निर्देशक 'FATEH' फिल्म से शुरुआत की है। मूवी में उनकी दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है। स्क्रीन पर जैकलीन फर्नांडिस के साथ उनकी जोड़ी को भी फैंस पसंद कर रहे हैं। अब मेकर्स ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे पता चल रहा है कि वह दर्शकों को सिनेमाघरों में आकर्षित करने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं।

13-14 जनवरी के लिए टिकट फ्री
'FATEH' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल फ्री मिल रही है। जी हां, मेकर्स ने एक्स पोस्ट के जरिए इस बात की घोषणा की है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको टिकट बुक करते समय ''FATEH'' कोड का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि, यह ऑफर 13 और 14 जनवरी के लिए ही है। अगर आप इन दिनों में फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपको फायदा हो सकता है।

'FATEH' ने बॉक्स ऑफिस पर कर ली है इतनी कमाई
सोनू सूद की फिल्म 'FATEH' बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा बेहतर प्रदर्शन फिलहाल तक करती नजर नहीं आ रही है। सौकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'FATEH' ने पहले दिन 2.4 करोड़ से खाता खोला। वहीं, रविवार को फिल्म ने 2.17 करोड़ का कलेक्शन किया। फिलहाल तक मूवी की कुल कमाई 6.83 करोड़ हो गई है। आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि इसकी कमाई में बढ़ोतरी होती है या नहीं। फिल्म के बारे में बात करें तो 'FATEH' में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी बनी है। इसके अलावा, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज को भी महत्वपूर्ण भूमिका में देखा गया है। 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement