February 17, 2025 11:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जेठानी से मामूली विवाद के बाद देवरानी ने फंदा बना खूंटी से लटकी

वाराणसी,। यूपी के वाराणसी में जेठानी से झगड़ने के बाद देवरानी ने फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन शिकायत मिलने के बाद पीआरबी की टीम ने 4 से 5 मिनट में ही वहां पहुंचकर फांसी के फंदे पर झूल रही महिला को तुरंत नीचे उतारा और सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। रेस्क्यू के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।
वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के जेडी नगर कॉलोनी में भट्टाचार्य परिवार रहता है। रणवीर भट्टाचार्य की पत्नी रूपा भट्टाचार्य का अपनी जेठानी सुलेखा के साथ विवाद हो गया। इसके बाद मामूली कहासुनी के बाद रूपा ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। यह देखकर घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। डायल-112 पुलिस की टीम चार से पांच मिनट में ही मौके पर पहुंच गई और बंद दरवाजे को खुलवाने का प्रयास किया जब काफी मिन्नत के बाद भी रूपा ने दरवाजा नहीं खोला तो बड़ी घटना की आशंका पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया।
कमरे के अंदर का मंजर देखकर सभी के होश उड़ गए। रूपा अपने दुपट्टे के सहारे खुटी से लटक रही थी। पुलिस जवान ने उसकी जान बचाने के लिए उसे पैरों को पकड़ लिया और परिजनों की मदद से नीचे उतारा। रुपा फंदा लगने से बेहोश हो गई थी। इसके बाद उसके होश में ना आने पर पुलिस जवान ने उसे सीपीआर दिया तब रूपा होश में आ सकी। महिला को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement