प्रतीक मिश्रा, शहडोल। जिला मुख्यालय से सटे जमुआ में स्थित होटल कुंदन किंग्स में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश अरोरा (बिट्टू भईया) के द्वारा पत्रकारों का नव वर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया। इसके साथ ही इन्वेस्टमेंट मीट को लेकर पत्रकारों से चर्चा की गई है। जहां पर कार्यक्रम का शुभारंभ गीत संगीत से किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में आये आगंतुकों का आभार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश अरोरा (बिट्टू भईया) के द्वारा किया गया है। बता दें कि शहडोल संभाग में हुए इन्वेस्टमेंट मीट को लेकर चर्चा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि यह कार्यक्रम कोई राजैनतिक से जुड़ा हुआ नहीं है। बल्कि इन्वेस्ट मीट बहुत अच्छी पहल है। लेकिन स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। इसके पहले भी बाहर से आई हुई कंपनियां जो कि जिले में कार्य कर रही वह भी लोगों को रोजगार नहीं दी है। आगे उन्होंने कहा कि गैस शहडोल से निकलकर फूलपुर जा रही है, नए प्लांट लगाने वालों को अगर रिलायंस गैस देने का लिखित आश्वासन दे तो शहडोल मंडीदीप से भी आगे निकल सकता है। वहीं बात करते हुए उन्होंने कनेक्टिविटी को मुख्य कारण बताते हुए कहा कि लालपुर हवाई अड्डा चालू होते 20 वर्ष हो गए है लेकिन अभी तक चालू नहीं हुआ है, वहीं अगर यहाँ फ्लाइट की कनेक्टिविटी हो जाये तो शहडोल में विकास की गंगा बह सकती है। अंत मे उन्होंने कहा कि यह जिला आदिवासी अंचल से है और यहां महुआ भारी मात्रा में मिलता है वहीं अगर महुआ का उद्योग लगा दिया जाए तो बेरोजगारी दूर हो सकती है।
