March 13, 2025 10:49 pm

झारखंड के हजारीबाग में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 10 घायल

हजारीबाग: हजारीबाग में रविवार 19 जनवरी को भीषण सड़क हादसा हो गया. जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस सड़क हादसे में 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. इस हादसे में मरने वालों में से एक की पहचान विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नरकी निवासी मंगर कमार के रूप में हुई है, जबकि अन्य दो लोगों की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है. जानकारी के मुताबिक 'नेहा' नाम की मिनी बस हजारीबाग से बोकारो जा रही थी. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में नरकी नामक जगह पर बस का अगला टायर अचानक ब्लास्ट कर गया और तेज गति में जा रही बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई.

मौके पर ही तोड़ा दम
हादसे के बाद घटनास्थल पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई,कई लोग बस के नीचे दब गए. सूचना पाकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. इनमें से तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें कई घायल लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

ये लोग हुए घायल
हादसे में घायलों में बस का कंडक्टर, अरजरी गांव निवासी सन्नी, फुसरो निवासी बजरंग, खरिका गांव निवासी शांति देवी, बीरबल नोनिया, रूनिया देवी, हीरालाल हांसदा आदि शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है. तीनों मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement