March 14, 2025 5:13 am

हैले मैथ्यूज बनीं वेस्टइंडीज की सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर

Hayley Matthews: मल्टीटैलेंटेड, ये शब्द तो आपने सुना है ना. हम जिस खिलाड़ी की बात करने जा रहे है, उसके लिए अंग्रेजी का ये शब्द बिल्कुल परफेक्ट है. हाथ में जब भाला होता है तो वो नीरज चोपड़ा की तरह मेडल जीतने की कोशिश करती है. लेकिन, उन्हीं हाथों में जब बल्ला थाम लेती है तो फिर दुनिया की किसी भी पिच को गेंदबाजों का कब्रगाह बनाने का दम रखती है. हम बात कर रहे हैं हैले मैथ्यूज की, जो कि वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम की ना सिर्फ धाकड़ ओपनर हैं बल्कि कप्तान भी हैं. इन दोनों ही मोर्चों पर अपनी उपयोगिता को उन्होंने खूब साबित किया है. कैरेबियाई ओपनर ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में ना सिर्फ शतक जड़ा बल्कि अपने देश के लिए वो सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी भी बनीं.

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पहले वनडे में रौंदा
बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां वो फिलहाल वनडे सीरीज खेलने में मशगूल है. पहले वनडे में बांग्लादेश को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी और इसकी एकमात्र और सबसे बड़ी वजह है हैले मैथ्यूज का प्रदर्शन. उनके बल्ले से निकला शतक, जिसने बांग्लादेश से मिले टारगेट को इतना बौना बना दिया कि जीत बस मजाक बनकर रह गई.

199 रन का पीछा करते हुए मैथ्यूज ने जमाया शतक
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पहले वनडे में सबसे बड़ी कामयाबी यही रही कि वो किसी तरह पूरे 50 ओवर खेलने में कामयाब रहे. बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 198 रन बनाए. इस तरह वेस्टइंडीज की महिलाओं को 199 रन का लक्ष्य मिला. लक्ष्य छोटा था लेकिन इसे और भी हल्का बनाने का काम कैरेबियाई कप्तान मैथ्यूज ने अपने बल्ले से किया. 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने शतक जड़ा. साथ में वेस्टइंडीज के लिए महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे शतक जमाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement