February 19, 2025 4:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

 वक्फ अधिनियम पर जेपीसी की बैठक आज लखनऊ में

लखनऊ । वक्फ अधिनियम पर संसद द्वारा गठित जेपीसी की बैठक मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगी। बैठक में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा होगी। वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम 2024 पर मुसलमानों की राय और सुझाव लेने के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की कल होटल मैरियाट, गोमती नगर में विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ यह बैठक होगी। बैठक की शुरुआत सुबह दस बजे होगी। समिति की पहली बैठक 22 अगस्त 2024 को हुई थी। इस बैठक में जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल, सदस्य असदुद्दीन ओवैसी, मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी, संजय जायसवाल, इमरान मसूद समेत दस सदस्यों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार, अल्पसंख्यक कार्य विभाग, विधि एवं न्याय मंत्रालय के प्रतिनिधियों के अलावा उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड, राज्य अल्पसंख्यक आयोग सहित कई अन्य संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इससे पहले बिहार में जेपीसी की बैठक हुई थी। समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने बताया था कि जेपीसी संसद के 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement