March 14, 2025 4:49 am

धाविका हिमा ने कुंभ स्नान किया 

महाकुंभ नगर । एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता एथलीट हिमा दास ने महाकुंभ में स्नान किया है। हिमा यहां अपने दोस्तों के साथ आई थी और उसने अपने अध्यात्मिक गुरू केशव दास जी महाराज से भी आशीर्वाद लिया। इसी को लेकर महाराज ने कहा, ‘जब हिमा को महाकुंभ में पूर्वोत्तर शिविर के बारे में पता चला तो वह यहां आने से अपने को रोक नहीं पायी। वह अपने दोस्तों के साथ आई, गंगा में डुबकी लगाई और वापस चली गई। उन्होंने कहा, ‘वह कुंभ स्नान के इस अनुभव को लेकर काफी उत्सहित थी और नामघर (असम का पारंपरिक पूजा कक्ष देखने भी आई)। हिमा ने 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। हिमा आजकल 16 महीने का निलंबन खत्म होने के बाद खेल में वापसी की तैयारी में है। उनका निलंबन 22 जुलाई 2023 से 21 नवंबर 2024 तक था। उसे डोप टेस्ट के लिये उपलब्ध नहीं होने के कारण निलंबित किया गया था। 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement