March 14, 2025 9:50 pm

CGPSC घोटाला : कारोबारी श्रवण की जमानत याचिका ख़ारिज, पूर्व चेयरमैन सोनवानी समेत कई हो चुके हैं गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ PSC घोटाला मामले में जेल में बंद कारोबारी श्रवण कुमार गोयल को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने श्रवण कुमार की जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है। इस दौरान CBI ने कोर्ट में चार्जशीट श्रवण के खिलाफ पेश किया।

चार्ज शीट में CGPSC पर्चा लीक,नौकरी के लिए रकम, ट्रांजैक्शन का पूरा डिटेल पेश किया। अब तक पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी, साहिल सोनवानी, शशांक और भूमिका, नितेश, पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर गिरफ्तारी हो चुकी है।

बीते दिनों पहले CBI के वकील ने स्पेशल कोर्ट में CGPSC के पूर्व चेरमैन टामन सोनवानी, डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर, सोनवानी का भतीजा, बेटा साहिल, नितेश के साथ बजरंग इस्पात के पूर्व डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल, उनके बेटे शशांक, बहू भूमिका के खिलाफ 465 पन्नों का चालान पेश किया। इसके अलावा 15 पन्नों की CBI के वकील ने समरी पेश की थी।

पूर्व पीएससी चेयरमैन समेत कई गिरफ्तार

परीक्षा भर्ती घोटाला मामले में CBI ने पूर्व पीएससी चेयरमैन और कारोबारी को दो माह पूर्व गिरफ्तार किया था। वहीं मामले में सबूत मिलने के बाद डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर सहित कारोबारी के बेटे-बहू और चेयरमैन के भतीजे, बेटा को गिरफ्तार किया। CBI ने कोर्ट को बताया कि, परीक्षा में सिंडिकेट काम कर रहा था, जिसने पैसों का लेन-देन कर पर्चा लीक किया।पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक की जांच की जा रही है। उनकी फिलहाल गिरफ्तारी नहीं की गई है। जांच में साक्ष्य मिलने पर आरती की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

40 गवाहों की सूची सौंपी

परीक्षा भर्ती मामले में सीबीआई के वकील ने कोर्ट में 40 गवाहों की सूची सौंपी है। चार्जशीट में आरोप है कि पीएससी के तत्कालीन पदाधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए लेनदेन कर अपने रिश्तेदारों और करीबी लोगों को उपकृत करने पेपर लीक किया। कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट पर 30 जनवरी को बचाव और अभियोजन पक्ष अपना तर्क प्रस्तुत करेंगे।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement