अधिकारियों की चुप्पी की वजह, कमीशन के तौर भू-माफिया दे रहे प्लाट
शहडोल। जिला मुख्यालय से सटे ग्रामीण क्षेत्रों की भूमि पर इन दिनों माफियाओं की नजर टिकी हुई है। वर्तमान में भू-माफिया ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रुख कर अवैध रूप से प्लाटिंग करा रहे हैं। बताया गया कि नियमों का दरकिनार कर व पंचायतों से एनओसी लिए बिना ही प्लाटिंग की जा रही है। भू-माफिया ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों को अब नहीं छोड़ रहे और यहां पर भी प्लाटिंग की जा रही है। इन भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने की बजाय अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं जिस कारण भू-माफिया ग्रामीणों से कम दाम में जमीन खरीदकर महंगे दामों को उसे बेंच रहे हैं।
गौरतलब है कि कुदरी में नाले के समीप अवैध प्लाटिंग का कारोबार तेजी से चल रहा है। कृषि भूमि की खरीदी-बिक्री भी जोरों पर है। साथ ही शासकीय भूमि पर भू-माफिया के द्वारा सडक़ बनाने की तैयारी की जारी है। कुदरी में एक्टिव भू-माफिया शिवराज और अनुराग ने कालोनाइजर एक्ट का पालन न करते हुए कृषि भूमि को परिवर्तित कर प्लांटिग कर दी है जो कि प्रतिबंधित है। वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की अनुमति के बिना ही कृषि योग्य भूमि की प्लाटिंग कई जगह कर दी गई है। एक्ट के अंतर्गत बिना कॉलोनाइजर लाइसेंस व नियमों के बिना प्लाटिंग नहीं की जानी है। खेती जमीन का डायवर्सन भी जरुरी है। जितनी भी जमीन की खरीदी बिक्री हो रही है, उनमें सिर्फ संबंधित विभाग के अधिकारियों के दफ्तर में आवेदन देकर औपचारिकता निभा दी जा रही हैं। जिसका खामियाजा आम जनता के साथ ही शासन को राजस्व की क्षति के रूप में भुगतना पड़ रहा है। बताया गया कि सुविधा के नाम पर भू-माफिया एक प्लाट अधिकारी को कमीशन के तौर पर दे रहें है।
रिकवरी एजेंट से भू-माफिया तक का सफर
जानकरों की माने तो अनुराग जिसने अपना सफर कुछ वर्षों पूर्व रिकवरी एजेंट के रूप में शुरु किया था। अब वहीं अनुराग भू-माफिया के रूप में सतर्क होकर अवैध प्लाटिंग को अंजाम दे रहा है। इतना ही नहीं भू-माफिया अनुराग भोले-भाले गरीबों से भूमि का एग्रीमेंट कर पैसा लेकर अपनी किस्मत हाइवा वाहन से रेत की सप्लाई कर आजमा रहा है।
पर्दे के पीछे है कई नाम
कुदरी में हो रहे अवैध प्लाटिंग में शिवराज और अनुराग के अलावा भी कई नामचीन लोग शामिल हैं, जो चार पैसे के लिए भूमि खरीदने वालों को गुमराह कर शासकीय भूमि पर सडक़ वाली भूमि का एग्रीमेंट करा दिया है। जिनके नाम अभी पर्दे के पीछे है। वहीं हमारी टीम जल्द ही भूमि क्रय करने वालों से संपर्क कर इन नामचीन लोगों के चेहरे से पर्दा हटाकर जल्द ही उनके नाम सामने लाएगी।
इनका कहना है
अवैध प्लाटिंग की जानकारी नहीं है और भू स्वामी अपने पट्टे की भूमि पर प्लाट काट रहा है और शासकीय भूमि प्लाटिंग से लगी हुई है। रही बात सडक़ की तो प्लाटिंग करने वाला सडक़ कहाँ से देगा यह वो जाने। मैंने प्लाट खरीदा है और परमिशन के लिए एसडीएम कार्यालय में आवेदन लगा हुआ है।
राकेश पांडेय, पटवारी हल्का कुदरी
