April 29, 2025 12:22 am

अखिलेश यादव का बयान, उत्तर प्रदेश में महिलाएं और बेटियां असुरक्षित

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में महिला, बेटी असुरक्षित है भेदभाव की राजनीति हो रही है जाति देखकर देखकर भेदभाव हो रहा है विपक्ष को कैसे दबाया जाए. समाजवादी पार्टी  के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राज्य में महिलाएं और बेटियां असुरक्षित हैं।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार में भेदभाव की राजनीति चल रही है, जिसमें जाति के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को दबाने की कोशिशें की जा रही हैं, जिससे सामाजिक न्याय का हनन हो रहा है। सपा प्रमुख ने सभी लोगों से इस भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की और कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है। आगे उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी सामाजिक न्याय के लिए लगातार संघर्षरत रहेगी और इस मुद्दे पर वे सरकार को जवाबदेह बनाएंगे। अलीगढ़ एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा साहब के संविधान को भी नहीं मान रहे हैं. संविधान हमारे ढाल है, हमारा सम्मान है, हमारी पहचान है, हमें हक अधिकार दिलाता है उसे संविधान में बीजेपी समय-समय पर बदलाव कर रही है. कानून व्यवस्था की की आज पोल खुल रही है.

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के इशारे पर किसी को भी दोषी बनाया जा रहा है. आज प्रधानमंत्री बनारस में सीधे अधिकारियों फिर सीधे मुलाकात करके बनारस व प्रदेश में हो रही घटनाओं की जानकारी ली. तो यह उत्तर प्रदेश के सुशासन की पोल खुल रही है. पूर्व में बीएचयू में एक बेटी के साथ बलात्कार हुआ, उसमें आरोपी सब भाजपाई ही निकले. दिल्ली वालों को उत्तर प्रदेश सरकार धोखा दे रही है, रोजगार में सरकार आउटसोर्स की नीति इसलिए अपना रही है कि सरकार की मनमानी चल सके और जब चाहे किसी को भी निकाल दिया जाए.

मुख्यमंत्री को साइड लाइन कर दिया गया, दिल्ली वाले अधिकारियों से सीधी घटनाओं के संबंध में जानकारी ले रहे है. पूछ रहे है कि घटना में कितने दोषी पकड़े गए हैं. इस सरकार में आंकड़े बता रहे हैं, उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में महिला, बेटी असुरक्षित है भेदभाव की राजनीति हो रही है जाति देखकर देखकर भेदभाव हो रहा है विपक्ष को कैसे दबाया जाए. इसका लगातार सरकार प्रयास कर रही है. अर्थव्यवस्था का खेल यह कि यह विश्व गुरु बनना चाहते थे यह लोग अपने जुमले से बताते थे कि हम हम विश्व में दूसरे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

किसानों को सुविधा नहीं मिल रही है- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि आज महंगाई चरम पर है. किसानों को सुविधा नहीं मिल रही है, गेहूं का ऐसा समर्थन मूल्य लागू किया है. जिससे किसानों को नुकसान पहुंच रहा हैं. प्राइवेट लोग भी किसान का गेहूं महंगा नहीं खरीद सकते हैं. यह इसीलिए काला कानून ला रहे हैं कि किसान को फसल की सही कीमत ना मिले और यह प्राइवेट बड़ी-बड़ी कंपनियों को गेहूं खरीदवा रहे हैं.

बीजेपी का रवैया तानाशाह है- अखिलेश यादव

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि जीएसटी ने व्यापार को बर्बाद कर दिया. जो व्यापारियों को लाभ मिलना चाहिए, वह लाभ व्यापारी सरकार नहीं दे पा रहा है. रामजीलाल सुमन ने जो कुछ कहा उसके बाद राज्यसभा के रिकॉर्ड से वह बात हटा दी गई. रिकॉर्ड से हटाई जाने वाली बात खत्म हो जाती है. इस समय बीजेपी का रवैया तानाशाह है. यह हिटलर की तरह कार्य करना चाह रहे हैं, इतिहास को इतिहास रहना चाहिए. इतिहास अगर हमको नुकसान पहुंचता है तो उसे इतिहास रहने देना चाहिए.

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का एक्ट पढ़ लें- अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि जो बुद्धिजीवी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मंदिर की स्थापना की बात कर रहे हैं. मैं कहना चाहता हूं कि वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का एक्ट पढ़ ले, उसके बाद ही कोई बात कहें. समाजवादी पार्टी बीजेपी द्वारा लाये गए वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को किसी भी कीमत पर नहीं मानती है.
Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement