April 19, 2025 7:03 am

‘कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से भाजपा परेशान’

भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के एक्शन पर सरकार पर निशाना साधा हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी का बढ़ता जनाधार और राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर इस तरह के अलोकतांत्रिक हमले किए जा रहे हैं।
कमलनाथ ने कहा कि राजनैतिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहली चार्जशीट दाखिल की है। जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। इस मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी। वहीं जीतू पटवारी ने कहा कि राजनीतिक रंजिश के कारण भाजपा अब बदले की कार्रवाई पर उतर आई है इसलिए, त्याग की प्रतिमूर्ति आदरणीया सोनिया गांधी जी और जननायक राहुल गांधी के खिलाफ ईडी ने चार्ज शीट दायर की है।

राजनैतिक उत्पीड़न की कार्रवाई

एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि प्रवर्तन निदेशालय इडी द्वारा नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को ज़ब्त करना और सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करना राजनैतिक उत्पीडऩ की कार्रवाई है।’उन्होंने आगे लिखा कि देश की जनता और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मज़बूती के साथ खड़े है। देश में कांग्रेस पार्टी का बढ़ता जनाधार और राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर इस तरह के अलोकतान्त्रिक हमले किए जा रहे हैं। कांग्रेस हर स्तर पर इस अत्याचार का मुक़ाबला करेगी।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement