April 29, 2025 12:50 am

भारत लाया जाएगा आतंकी हैप्पी पासिया, NIA ने अमेरिका से की प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू

पंजाब में आंतकी हमलों की साजिश रचने वाले भगोड़े हैप्पी पासिया को भारत लाने की तैयारी शुरू हो गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने उसके प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका से संपर्क किया है। सूत्रों के अनुसार, इंटरपोल ने पासिया के खिलाफ ‘ब्लू नोटिस’ जारी किया था। NIA ने हैप्पी पासिया पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है और उसे भगोड़ा करार दिया गया है। उस पर पंजाब में 16 आतंकी हमलों की साजिश रचने का गंभीर आरोप है।

बब्बर खालसा इंटरनेशनल का कमांडर है पासिया
आतंकी पासिया खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का कमांडर है. पिछले महीने एनआईए ने हमले में संलिप्त रहने को लेकर उसके अलावा पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ ​​रिंदा समेत तीन अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था. पासिया पंजाब में कई आतंकवादी हमलों के सिलसिले में भी वांछित है और उस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई तथा खालिस्तानी आतंकी समूह बीकेआई (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) के साथ साठगांठ करने का आरोप है.

पासिया पर 14 ग्रेनेड हमलों को अंजाम देने का आरोप
पंजाब में आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पासिया राज्य में 14 ग्रेनेड हमलों को अंजाम देने सहित 16 आतंकवादी हमलों की साजिश रचने को लेकर वांछित है. उस पर खालिस्तानी आतंकवादी समूह बीकेआई के साथ सहयोग करने का भी संदेह है. जनवरी में एनआईए ने पिछले साल सितंबर में चंडीगढ़ में एक घर पर हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में पासिया पर पांच लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था. पासिया अमृतसर का रहने वाला है. वह अप्रैल 2018 में दुबई चला गया था और फरवरी 2019 में भारत लौटा था. वह अक्टूबर 2020 में लंदन गया और उसके बाद अमेरिका चला गया.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement