November 7, 2024 10:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ईडी का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं के चरित्र हनन के लिए किया जा रहा है: सचिन पायलट

दिल्ली: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीते मंगलवार (20 फरवरी) को आरोप लगाया कि केंद्र विपक्षी नेताओं के ‘चरित्र हनन’ और उनकी आवाज को कुचलने के लिए ईडी जैसी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहा है.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने देश में बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर हमला बोला.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘ईडी ने 95 फीसदी मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ दर्ज किए हैं, लेकिन सजा की दर सिर्फ 1 प्रतिशत है. इसका मतलब है कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का इस्तेमाल चरित्र हनन और विपक्ष की आवाज को कुचलने के लिए किया जा रहा है.’

उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में किसानों का विरोध प्रदर्शन सरकार की नीति और मंशा की समस्या को रेखांकित करता है.

पायलट ने कहा, ‘सरकार की नीतियों के कारण देश की संपत्ति चुनिंदा लोगों के हाथों में चली गई है.’

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement
  • AI Tools Indexer
  • Market Mystique
  • Buzz4ai