September 12, 2024 5:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में आईडी विस्फोट की चपेट में आने से ‘बस्तर फाइटर्स’ के दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में आईडी विस्फोट की चपेट में आने से ‘बस्तर फाइटर्स’ के दो जवान घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र में बम की चपेट में आने से बस्तर फाइटर्स के दो जवान घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि किरंदुल थाना से बोडेपल्ली, पुरंगेल, कुवेम और पीडिया गांव के लिए दंतेवाड़ा, बीजापुर तथा सुकमा डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और केंद्रीय रिवर्ज पुलिस बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था ।   गस्त के दौरान बीती रात आईडी विस्फोट की चपेट में आने से बस्तर फाइटर्स के दो जवान घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घटना के बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है।

रायपुर के अस्पताल में दोनों घायल जवानों का इलाज जारी है। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Leave a Comment

Advertisement
  • AI Tools Indexer
  • Market Mystique
  • Buzz4ai