कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसका बीजेपी ने काफी विरोध किया. इसके बाद सुप्रिया ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने वो पोस्ट शेयर नहीं किया है, पैरोडी के नाम से बने अकाउंट से किसी दुसरे ने वो शेयर किया है और इसके लिए उन्होंने माफ़ी भी मांगी.
अब इसपर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कंगना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. राजपूत का कहना है कि सुप्रिया ने कहा कि उन्होंने वो पोस्ट नहीं किया और इसके लिए उन्होंने माफ़ी भी मांगी, लेकिन क्या उर्मिला मातोंडकर को कंगना ने सॉफ्ट पोर्न एक्ट्रेस कहा था, क्या उसके लिए बीजेपी उनका टिकट कैंसिल करेगी. राजपूत ने कहा कि कंगना ने उर्मिला के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया था, क्या वो उचित है. उर्मिला मातोंडकर को लेकर कंगना द्वारा बोले गए ये शब्द का बीजेपी समर्थन करती है क्या ?