July 27, 2024 9:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

माता पिता का अपमान बर्दाश्त नही करूँगा, पीएम मोदी के नकली सन्तान वाले बयान पर उद्धव का पलटवार

लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के मतदान के बाद सियासी दलों का प्रचार अभियान तेज हो गया है। विभिन्न दलों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया और उनके ‘बालासाहेब का नकली संतान’ वाले बयान की आलोचना की।

ठाकरे ने कहा कि वह अपने माता-पिता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उद्धव अहमदनगर के श्रीरामपुर में अपनी पार्टी के शिरडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार भाऊसाहेब वाकचौरे के लिए आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री एक तरफ ऐसे बयान देंगे। फिर 17 मई को मुंबई के दौरे के दौरान दिवंगत शिवसेना संस्थापक के शिवाजी पार्क स्मारक पर सिर झुकाएंगे।

उन्होंने कहा, तेलंगान में एक रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह बालासाहेब के नकली संतान के बारे में पूछना चाहते हैं। मोदी जी को मुझसे लड़ना चाहिए, लेकिन अगर आप मेरे माता-पिता का अपमान करेंगे तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री को 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में नामांकन के दौरान उनके हस्ताक्षर लेने में कोई समस्या नहीं हुई, लेकिन अब वह उनकी पार्टी को निशाना बना रहे हैं।

पीएम मोदी ने अपने बयान में क्या कहा था
प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के राजमपेट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ‘मैं जरा बाला साहेब ठाकरे के नकली शिवसेना के जो उनके संतान हैं..जरा बालासाहेब को याद करो… मैं उनकी नकली संतानों को पूछना चाहता हूं…मैं उनके बुजुर्ग नेता से भी पूछना चाहते हूं,जिन्होंने कहा कि पश्चिम भारत के लोग अरबी लगते हैं, क्या महाराष्ट्र के लोगों को ये भाषा मंजूर है क्या। कांग्रेस को लगता है कि उत्तर भारत के लोग गोरों जैसे लगते हैं, क्या आप यह बात स्वीकार कर सकते हैं क्या। सत्ता के लिए देश का बंटवारा करने वाली कांग्रेस अब भारतीय पर नस्लवादी टिप्पणी करने पर उतर आई है। क्या हो गया है कांग्रेस को।’

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने नक्सल क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर बड़ा आरोप लगा दिया। महंत ने कहा कि, पुलिस वाले भरमार बंदूक ले जाकर आम लोगों के सामने रख देते हैं, और उन्हें नक्सली बताकर मार देते हैं।

Read More »
Advertisement