April 19, 2025 7:27 am

संभल हिंसा पर न्यायिक आयोग की पूछताछ के बाद क्या बोले संभल के SP केके बिश्नोई?

 उत्तर प्रदेश के संभल में एक संवेदनशील मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बयान जारी करते हुए कहा है कि घटना से जुड़े सभी तथ्यों और जांच में सामने आई जानकारियों को आयोग के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, “हमने मामले की गहराई से जांच की है। जो भी तथ्य सामने आए हैं, उन्हें आयोग को सौंप दिया गया है। अब आयोग की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ितों को न्याय अवश्य मिलेगा।

पुलिस अधीक्षक का आश्वासन है कि”हम पूरी निष्पक्षता के साथ काम कर रहे हैं। दोषियों को सजा मिलेगी और पीड़ितों के साथ न्याय होगा।” इस प्रकरण को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता बनी हुई है, लेकिन प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें,कि आयोग के समक्ष एसपी बिश्नोई ने अपने बयान के साथ एक हलफनामा यानी एफिडेविट भी जमा किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में पुलिस पूरी गंभीरता से कार्रवाई कर रही है और किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.

संभल में भड़की थी हिंसा
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि मामले से जुड़े सारे तथ्यों और जांच में जो जानकारी सामने आई है उसे आयोग के सामने रखा गया है. उन्हें उम्मीद है कि आयोग की जांच के बाद दोषियों को सजा मिलेगी और पीड़ितों को न्याय मिलेगा. गौरतलब है कि संभल जिले में कुछ समय पहले हिंसा भड़क उठी थी. यह हिंसा एक धार्मिक स्थल के सर्वे के दौरान हुई कहासुनी के बाद शुरू हुई, जो बाद में बड़े बवाल में बदल गई. इसमें कई वाहन फूंके गए, पुलिस पर पथराव किया गया और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. हालात को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा था. घटना के बाद प्रदेश सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच आयोग का गठन किया था. आयोग के सामने आज एसपी की पेशी को मामले की जांच में एक अहम मोड़ माना जा रहा है.

क्या बोले एसपी
आपको बता दें,कि एसपी बिश्नोई ने दोहराया कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है. पुलिस की कार्रवाई निष्पक्ष और साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement