September 14, 2025 10:16 pm

राहुल की यात्रा में पत्रकार संग धक्कामुक्की पर एडिटर्स गिल्ड ने नेताओं से सावधानी बरतने को कहा

दिल्ली: एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बीते गुरुवार (22 फरवरी ) को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भीड़ द्वारा एक पत्रकार को कथित तौर पर परेशान किए जाने पर चिंता व्यक्त की.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गिल्ड ने एक बयान में कहा, ‘हम सभी राजनीतिक दलों और नेताओं से सावधानी बरतने का आग्रह करते हैं, खासकर चुनावी मौसम के दौरान जब तेवर बढ़ सकता है और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति को नुकसान न पहुंचे.’

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement