September 15, 2025 3:24 am

सत्यनारायण विश्वकर्मा संभाग ब्यूरो 

गरियाबंद/राज्य शासन से लेकर केंद्र सरकार ने विशेष पिछड़ी जनजाति भुंजिया समाज के लोगों को मुहैया कराने अथक प्रयास किया जा रहा है।

जिसमें गरियाबंद जिला प्रशासन की PHE विभाग द्वारा भुंजिया समाज के लोगों को जल जीवन मिशन के तहत पानी की व्यवस्था नहीं हो पायी है।

 

पूरा मामला गरियाबंद जिला के ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी भ की है जहाँ विशेष पिछड़ी जन जाती भुंजिया समाज के लोग निवासरत है जहाँ PHE विभाग द्वारा सोलर पैनल टंकी का निर्माण किया गया है। जो बहुत पुराना हैण्ड पम्प में जोड दिया गया है, लोगों ने जानकारी दिया की लगभग 30-35 वर्ष से पुराना हैण्ड पम्प है जिसमें पानी ही नहीं है जैसे तैसे पानी की व्यवस्था कर जीवन निर्वहन कर रहे है।

आपकों बता दे कि ऐसे ही विभागों के कारण कहीं न कही छत्तीसगढ़ सरकार की छवि खराब हो रही है विभाग सिर्फ अपनी ही मनमानी करने मे लगे हैं।

 

अब देखना यह होगा कि phe विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लिया जाता है या नहीं ।

विज्ञापन
Advertisement