राजसमंद के द्वारिकाधीश मंदिर में निर्जला एकादशी पर्व परंपरानुसार मनाया गया. इस दौरान ठाकुरजी का विशेष शृंगार किया गया। साथ ही एक विशेष फव्वारा चलाया गया और सुगंधित पानी का एक टैंक भर दिया गया।
इस दौरान दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्री पुष्टि मार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारिकाधीश मंदिर में मंगलवार को निर्जला एकादशी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रभु श्री द्वारिकाधीश को शृंगार जानकी में श्री मस्तक पर राय बेल पुष्प मुकुट, जिस पर जाली का काम किया गया था, सफेद किनारी वाला धोती टॉप, मोतियों के आभूषण अंगीकार किये गये।
निर्जला एकादशी के अवसर पर, भगवान के सामने एक विशेष फव्वारा चलाया गया और सुगंधित पानी का एक टैंक भर दिया गया।
निर्जला एकादशी के विशेष उत्सव के चलते मंगलवार को शहर व आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और ठाकुरजी को जल कलश, आम व अन्य सामग्री अर्पित की तथा राजसमंद झील में स्नान किया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचे और शाम को भगवान द्वारिकाधीश को विशेष पुष्प शृंगार अर्पित किया गया. भगवान के समक्ष विशेष कीर्तन गाए गए। विशेष अमृत महोत्सव के मनोरथ में बुधवार को भगवान द्वारिकाधीश को विराजमान किया जाएगा। जिसमें भगवान द्वारिकाधीश को कई सौ किलो आम का भोग लगाया जाएगा. प्रभु द्वारिकाधीश आम्र कुंज में विराजेंगे।