Post Views: 189
लखनऊ। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल 14 जून को डिजिटाइजेशन की समस्या व अन्य मुद्दों पर मुख्यमंत्री से मिला था। एसोसिएशन का कहना है कि मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस पर विभाग से जानकारी मांगी गई लेकिन अधिकारी उचित जवाब नहीं दे पाए हैं।
दूसरी तरफ परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल अटेंडेंस पर जोर लगाए हुए हैं। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि हमने सीएम से शिक्षकों की मूल समस्याओं को हल करने के बाद डिजिटाइजेशन प्रक्रिया शुरू करने की मांग की थी।
उन्होंने प्रकरण को गंभीरता से भी लिया और आख्या मांगी थी। किंतु विभागीय अधिकारी इस पत्रावली को एक-दूसरे के पास ही भेज रहे हैं।









