November 22, 2024 8:33 am

लेटेस्ट न्यूज़

दिल्ली LG का एक्शन, तीन घूसखोर ट्रैफिक पुलिसकर्मी निलंबित, CCTV में रिश्वत बांटते दिखे

अब्दुल सलाम कादरी-प्रधान सम्पादक
9406278886

दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मी को रिश्वत का बंटवारा वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड कर दिया। इन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

पूर्वी दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का रिश्वत की कमाई का बंटवारा करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद उपराज्यपाल ने वीडियो संज्ञान लेते हुए तीनों कर्मियों को निलंबित कर दिया है। ऐसा पहली बार नहीं है। जब दिल्ली पुलिस में रिश्वत देते हुए वीडियो सामने आए हैं। पहले भी कई मामले आ चुके हैं।

ताजा मामला दिल्ली के गाजीपुर से है। जहां पर थाने के सामने ही तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक झोपड़ी में उगाही का पैसों का बंटवारा करते हुए दिख रहे हैं। तीनों सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दिल्ली के उपराज्यपाल ने मामले पर संज्ञान लिया।

राज निवास दिल्ली नाम के आधिकारिक एक्स पर जानकारी साझा की गई। एक्स पर एलजी हाउस की ओर से लिखा कि इस पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए प्रारम्भिक जांच के पश्चात उक्त तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ व्यापक विभागीय जांच की जा रही है।
https://twitter.com/RajNiwasDelhi/status/1824812196636893471?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1824812196636893471%7Ctwgr%5E92ba3022cf93739fe38434e2605134d02ba619c7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fdelhi-ncr%2Fdelhi-lg-vk-saxena-suspends-3-traffic-policemen-after-bribe-sharing-video-goes-viral-2024-08-18
आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी कल्याणपुरी सर्कल के हैं। तीनों ने गाजीपुर थाने के सामने एक झोपड़ी को उगाही का अड्डा बना रखा था। उगाही करने के बाद पैसों का बंटवारा आपस में बंटवारा कर लेते थे। जिसके बाद तीनों का वीडियो वायरल हो गया।
Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement