November 22, 2024 4:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

लापरवाही पर डीएफओ सख्त : अवैध कटाई रोकथाम में नाकाम होने पर दो बीट गार्ड निलंबित, लेकिन रेंजरों के घोटाले पर चुप?

मरवाही में अवैध कटाई की रोकथाम में नाकाम होने और संरक्षण देने पर दो बीट गॉर्ड को निलंबित किया गया है। मरवाही वनमंडल के देवरीखुर्द परिसर के विष्णु जायसवाल वनरक्षक और अमारू बीट के संजय पैकरा वन रक्षक को मरवाही वनमंडल डीएफओ ने निलंबित किया है।

मरवाही वनमंडल डीएफओ रौनक गोयल ने कार्यवाई करते हुए दो बीट गार्ड को अवैध कटाई की रोकथाम और शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया है। दरअसल मरवाही वनमंडल के पेण्ड्रा वन रेंज के देवरीखुर्द परिसर में पेड़ों की अवैध कटाई की शिकायत मिलने के बाद ये कार्यवाई हुई है। जहां जांच के दौरान 67 नग पेड़ों के कटे हुए ठूंठ पाए गए थे। इसके बाद विष्णु जायसवाल पर कार्यवाई करते हुए डीएफओ ने उसे निलंबित कर दिया।

अमारू परिसर वनपरिक्षेत्र का बीट गार्ड भी निलंबित

वहीं दूसरी तरफ अमारू परिसर वनपरिक्षेत्र में भी पेड़ों की अवैध कटाई की शिकायत मिली थी। जांच के बाद यहां 38 नग कटे हुए पेड़ों के ठूंठ पाए गए। शिकायत सही पाए जाने पर डीएफओ ने यहां के बीट गॉर्ड संजय पैकरा को भी निलंबित कर दिया। इतने बड़े पैमाने पर अवैध कटाई होने पर सिर्फ छोटे कर्मचारियों पर कार्यवाई कर खानापूर्ति की गई जबकि इनके ऊपर के अधिकारियों की लापरवाही पर कोई कार्यवाई नहीं की गई है।

लेकिन सवाल यहाँ यह उठता है कि पेड़ कटाई के मामले में कार्यवाही कर सकते है लेकिन रेजरों के घोटालों पर चुप क्यों रहते है डीएफओ?

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement