September 15, 2025 8:43 am

सदन में धनखड़ को मर्यादा सिखाने लगे खड़गे, सभापति बोले- ऐसे मत कहिए बहुत दुःख होता है

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को दोनों सदन में हंगामा देखने को मिला। राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस देखने को मिली।

दरअसल सभापति धनखड़ ने खड़गे से कहा कि हमारे संविधान के 75 साल पूरे हो गए हैं तो उम्मीद करता हूं आप इसकी मर्यादा रखेंगे।

सदन में भड़के खड़गे

सभापति धनखड़ की बात सुनकर मल्लिकार्जुन खड़गे भड़क गए और कहा कि इन 75 सालों में मेरे योगदान भी 54 साल का है। ऐसे में आप मुझे मत सिखाइए कि कैसे रहना है। इसपर धनखड़ ने कहा कि मैं आपका इतना सम्मान करता हूं लेकिन आप ऐसे बोल रहे हैं। मुझे इससे दुःख पहुंचा है। इसके बाद राजसभा की कार्यवाही 27 नवंबर( बुधवार) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

शीत रहेगा माहौल

शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद का माहौल शीत रहेगा। पीएम ने कहा कि 2024 का आखिरी चरण चल रहा है और देश 2025 की तैयारी कर रहा है। संसद का यह सत्र कई मायनों में खास है और सबसे खास बात है संविधान के 75वें साल की शुरुआत। कल संविधान सदन में सभी लोग हमारे संविधान की 75वीं वर्षगांठ मनाएंगे।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement