September 15, 2025 8:32 pm

नालंदा में अज्ञात बदमाशों ने पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद को मारी गोली

नालंदा: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अक्सर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते रहते हैं. वहीं प्रदेश में अपराधिक घटनाओं पर लगाने के लिए सीएम नीतीश भी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद बिहार में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से सीएम के गृह जिले नालंदा की गलियां खून से लाल हो गईं. अज्ञात बदमाशों ने बुधवार को बिहारशरीफ प्रखंड के मेघी नगमा पंचायत पैक्स से नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद को गोली मारकर घायल कर दिया.

चुनावी जश्न के दौरान मारी गई गोली
बताया जा रहा है कि नालंदा जिले में बुधवार को चार प्रखंडों में हुए पैक्स चुनाव की मतगणना के दौरान एक गंभीर घटना सामने आई. मेघी नगमा पंचायत पैक्स से चुने गए पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद के घर में जश्न का माहौल था. इसी दौरान कुछ बदमाश उनके घर पहुंचे और उन्हें गोली मारकर फरार हो गए. बदमाशों ने शिवचरण प्रसाद के बेटे को भी खूब पीटा. परिजनों की ओर घायल शिवचरण प्रसाद को पहले सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.

पंचायत मुखिया और पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर लगाया आरोप
घटना के संबंध में शिवचरण प्रसाद के परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस हमले में मेघी नगमा पंचायत के मुखिया और पूर्व पैक्स अध्यक्ष शामिल है. इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सबूत जुटे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच की जा रही है, जल्द ही अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement