September 16, 2025 12:59 am

77वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आगाज़ 

भोपाल। राजधानी भोपाल के इटखेड़ी में चार दिवसीय 77वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा का फजर की नमाज़ के साथ आगाज़ हो गया। इज्तिमा स्थल पर पहले दिन मुफ्ती अब्दुल अजीज़ इंदौरी ने अपनी तक़रीर में मौजूद लोगों को भलाई के रास्ते पर चलने की सीख दी। उन्होंने ईमान और यकीन पर जोर देते हुए कहा कि दावत का काम नबियों वाला काम है जिसको आल्लाह के हुकुम से नबियों ने किया और फिर मोहम्म्मद साहब ने आगे बढ़ाया।तब्लीग सहाबा इकराम ने की और जब दावत का काम मजबूत हो गया तो सहाबा ने इस काम के जरिए मुल्कों पर हुकूमत कर अमन शांति कायम की। मुफ्ती अब्दुल अजीज़ ने कलमे की दावत पर जोर देते हुए कहा कि दोनों जहां में कामयाबी की बुनियाद कलमा और दीन की दावत है। इससे पहले रात को ईशा की नमाज़ के बाद इस्तकबालिया तकरीर में भोपाल के आलिम ए दीन मौलाना अब्दुल मलिक ने दुनिया भर से आए हुए मेहमानों का इस्तकबाल करते हुए कहा कि यहां पर सभी लोग दावत की मेहनत के लिए अपने ईमान 
और यकीन को बनाने के लिए अपना घर अपना शहर और अपना देश छोड़कर शहर से बाहर आसमान के नीचे आए हुए हैं, इसका मकसद सिर्फ अपने ईमान और यकीन को बनाना है और अल्लाह और उसके रसूल के बताए हुए तरीके के मुताबिक अमल करना है। इस इज्तिमा का मकसद सिर्फ यह है कि मुसलमान शत प्रतिशत नमाजी हो जाए और उनका हर अमल मोहम्मद साहब की सुन्नतों के मुताबिक हो। जब ईमान और यकीन बन जाएगा तो मुश्किल से मुश्किल काम आसान हो जाएगा आज हालात इस तरह है कि इंसान को मुश्किल से मुश्किल काम आसान है मगर नमाज जैसा अमल जो खुदा से रूबरू होने का अमल है और फर्ज है वह पढ़ना मुश्किल है।

22 देश के मुस्लिमों ने शिरकत की 

इज्तिमा में 22 देश के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने शिरकत की है। भोपाल पहुंची जमातों में म्यांमार, मोरक्को, कजाकिस्तान, सऊदी अरब, बांग्लादेश, जर्मनी, मलेशिया, उज्बेकिस्तान, सूडान, एजीपट, फांस, ट्यूनीशिया, केन्या, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, याईलैंड, यूएस ए, सनी जेल, यूके, इराक के लोग शामिल हैं। इसके अलावा देश भर के विभिन्न राज्यों से सैकड़ो जमात पहुंच चुकी हैं।इज्तिमा कमेटी के मीडिया प्रभारी डॉक्टर उमर हफीज़ के अनुसार इज्तिमा में शिरकत करने मरकज़ के उलेमा भोपाल पहुंच चुके हैं और अब हर नमाज के बाद उलेमा ए किराम की तकरीर होगी और दो दिसंबर को सामूहिक दुआ का आयोजन होगा, जिसमें लाखों लोग शामिल होंगे।

 

प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के व्यापक इंतजाम

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश अनुसार एसडीम विनोद सोनकिवा जिले के 22 विभागों के अधिकारियों के साथ मौजूद हैं और पुलिस प्रशासन की ओर से लगभग डेढ़ हजार का अतिरिक्त बल लगाया गया है जो सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्था की कमान संभाले हुए है। इसके अलावा नगर निगम, पीएचई, बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी बारी-बारी से 24 घंटे कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी दे रहे हैं। 

इज्तिमा स्थल पर नमाज का समय

फजर  सुबह 6:15 बजे

जोहर  दोपहर 1.30 बजे 

असर  4:15 बजे 

मगरिब  5:40 बजे 

ईशा की नमाज बाद बयान होंगे।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement