September 15, 2025 3:36 pm

पीएम मोदी प्रयागराज पहुंचे, क्रूज से पहुंचे संगम, कुंभ की तैयारियों का लिया जायजा 

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कुंभ स्थल पर चल रहीं तैयारियों का जायजा लिया। इससे पहले रिवर क्रूज से संगम पहुंचे और कुंभ कलश का पूजन किया।   
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवाकर को प्रयागराज पहुंच कुभ स्थल का जायजा लिया है। उन्होंने महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश का पूजन किया। इससे पहले पीएम मोदी रिवर क्रूज की सवारी कर संगम स्थल पर पहुंचे। यहां पर साधु-संतों से भेंट करने के बाद उन्होंने गंगा पूजन किया है। इस दोरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी करेंगे।  

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement