September 15, 2025 11:28 pm

प्रीमियर लीग स्टार माइकल एंटोनियो का भयानक कार एक्सीडेंट

Michael Antonio: माइकल एंटोनियो का भयानक कार एक्सीडेंट हुआ है, जिनमें उनकी कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और उन्हें भी काफी चोट आई है. कार एक्सीडेंट में घायल हुए स्टार माइकल एंटोनियो की हालत फिलहाल स्थिर है, वह सेंट्रल लंदन के अस्पताल में भर्ती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइकल एंटोनियो की कार का एक्सीडेंट एपिंग फॉरेस्ट के किनारे कॉपिस रो में हुआ. उनकी कार पेड़ से टकरा गई थी, जिसके बाद वह कार के अंदर ही फंस गए. एंटोनियो एक घंटे से ज्यादा समय तक कार में ही फंसे रहे, इसके बाद एक शख्स ने उन्हें देखा और सूचना हेल्पलाइन पर इसकी जानकारी दी. इसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया.

सर्जरी के बाद अस्पताल में निगरानी जारी
बता दें, इस एक्सीडेंट में माइकल एंटोनियो के शरीर के निचले हिस्से में मल्टीपल फ्रैक्चर हुए हैं, जिसकी सर्जरी की जा चुकी है. वह फिलहाल अस्पताल में डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं. एंटोनियो प्रीमियर लीग में वेस्ट हैम के लिए खेलते हैं. वेस्ट हैम ने माइकल एंटोनियो की हेल्थ पर अपडेट देते अपने एक बयान में कहा, "वेस्ट हैम यूनाइटेड पुष्टि कर सकता है सड़क दुर्घटना के बाद माइकल एंटोनियो के शरीर के निचले हिस्से में फ्रैक्चर की सर्जरी हुई है. आने वाले दिनों में उनकी अस्पताल में ही निगरानी की जाएगी".

साल 2015 से वेस्ट हैम की टीम का हिस्सा
लंदन में जन्मे जमैका के इंटरनेशनल खिलाड़ी माइकल एंटोनियो 2015 में वेस्ट हैम के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने इस क्लब के लिए 323 मैचों में 83 गोल किए हैं. वहीं, इस सीज़न में माइकल एंटोनियो ने 15 मैचों में एक बार गोल किया है, जिसमें अक्टूबर की शुरुआत में घरेलू मैदान पर इप्सविच के खिलाफ 4-1 की जीत शामिल है.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement