September 16, 2025 12:38 am

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा की जटिल ब्रेन सर्जरी सफल, अस्पताल से छुट्टी मिली

ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा की जटिल ब्रेन सर्जरी सफल रही। रविवार को उनको साओ पाउलो के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल से घर जाने से पहले राष्ट्रपति ने अपनी मेडिकल टीम के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि मैं अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं और घर लौट रहा हूं। मैं अब अपना ख्याल रखूंगा। उन्होंने सभी का अभिवादन किया। 

राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा को पिछले सोमवार को सिर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसे लेकर राष्ट्रपति ने कहा कि सिर दर्द के दौरान मुझे ऐसा लगा कि जैसे मेरे कदम रुक गए हों। मेरी आंखें लाल हो गईं और मुझे बहुत नींद आने लगी। एमआईआर स्कैनिंग के बाद उनके मस्तिष्क की एक झिल्ली में रक्तस्राव पाया गया। मंगलवार को उनके ब्रेन की सफल सर्जरी की गई। डॉक्टरों ने बताया कि अक्तूबर में राष्ट्रपति अपने घर में बाथरूम से गिर गए थे। इस दौरान उनके सिर में चोट लगी थी। यह रक्तस्राव उसी चोट के कारण हुआ था। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हृदय रोग विशेषज्ञ ने कहा कि राष्ट्रपति को 15 दिन तक आराम करना होगा। इसके बाद वे दोबारा अपना काम शुरू कर सकते हैं। उनको व्यायाम करने के लिए मना किया गया है। एक अन्य चिकित्सक ने कहा कि राष्ट्रपति लूला के जल्द ठीक होने उम्मीद है। 

राष्ट्रपति की सर्जरी करने वाली टीम जब मीडिया को उनकी हालत की जानकारी दे रही थी तो राष्ट्रपति लूला अचानक वहां पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। राष्ट्रपति ने कहा कि सिर में दर्द बढ़ने से मैं परेशान था। जब मुझे अस्पताल ले जाया जाने लगा तो मेरी चिंता बढ़ गई। राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं मर जाऊंगा, लेकिन मैं डरता हूं। इसलिए मुझे कुछ सावधानियां बरतनी होगीं। इस साल मैं साल के अंत में छुट्टियां मनाने समुद्र किनारे नहीं जाऊंगा। राष्ट्रपति ने कहा कि मैं अब ठीक हो गया हूं। मैं घर जा रहा हूं। मुझे अपना ध्यान रखने की जरूरत है। 

अक्तूबर में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा अपने आवास पर गिरने के कारण लगी चोट के चलते रूस में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित किया था। 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement