September 15, 2025 7:53 pm

जनपद पंचायत में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, युवाओं के लिए बढ़िया मौका

भिलाई: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिला एवं जनपद पंचायतों में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग दुबे से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त संविदा पदों को योजनान्तर्गत भरने हेतु उदय प्रसाद उदय शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में पदवार कौशल परीक्षा के पश्चात 17 दिसम्बर को जिला पंचायत के सभागार में साक्षात्कार का आयोजन किया गया था।

साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों की संख्या 1:15 निर्धारित थी। जिसे प्रशासनिक कारणों एवं चयन समिति के निर्णय के आधार पर संशोधित कर 19 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे आयोजित किया गया है। निर्धारित तिथि एवं समय से संबंधित जानकारी के लिए जिला पंचायत के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement