September 15, 2025 7:56 pm

 दर्दनाक सडक़ हादसा: पति की मौके पर मौत,पत्नी की हालत गंभीर

बिलासपुर । जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार दोपहर एक सडक़ हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई वही पीछे बैठी महिला घायल हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के पताईडीह मोड के आगे आई टी आई से पहले सोमवार दोपहर 3:30 बजे के आसपास पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहर्सी निवासी दुजराम सोनी पिता हरिराम सोनी उम्र लगभग 50 वर्ष अपनी पत्नी के साथ किसी काम से पचपेड़ी तरफ आया हुआ था जो अपना काम निपटाकर अपनी बाइक क्र. ष्टत्र 10 ङ्ग 2557 से वापस अपने घर जा रहे थे, तभी पताईमोड के आगे बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगे बबूल के पेड़ से जा टकराई, जिससे बाइक चला रहे दूजराम की मौके पर ही मौत हो गई वही बाइक में पीछे बैठी मृतक की पत्नी घायल हो गई। जिसकी सूचना सडक़ से गुजर रहे राहगीरों ने डायल 112 को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां घायल महिला का इलाज जारी है। वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भेज आगे की जांच में जुट गई हैं।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement