September 15, 2025 11:09 pm

रांची में छेड़खानी की घटना: पुलिस की लापरवाही पर SSP ने कई पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

रांची: रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार में मारवाड़ी कन्या विद्यालय में लड़कियों के साथ छेड़खानी मामले में अब एक्शन हुआ है। स्कूल प्रबंधन की ओर से लड़कियों के साथ होने वाली छेड़खानी को लेकर कोतवाली थाना और महिला थाना को सूचना दी थी। लेकिन वहां के कर्मियों और पदाधिकारी ने शिकायत पर कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई। अब इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है।

इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसमें दो कोतवाली थाना के पुलिसकर्मी और दो महिला थाना की कर्मी शामिल हैं। कोतवाली थाना के ASI और मुंशी पर गाज गिरी है। वहीं महिला थाना की ASI और थाना स्टाफ को निलंबित किया गया है।

इसके साथ ही लापरवाही के लिए ASP ने महिला थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कोतवाली थाना प्रभारी के निलंबन और विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा रांची रेंज के DIG से की है।

इसके पहले भी SSP ने 14 दिसंबर को बरियातू थाना के ASI और मुंशी को इसलिए निलंबित किया था, क्योंकि एक मोबाइल गुम होने की शिकायत लेकर आई शिकायतकर्ता बरियातू थाना गई थी। इस पर उन दोनों ने शिकायतकर्ता का आवेदन न लेकर मामले को क्षेत्राधिकार लालपुर थाना का बताते हुए लालपुर थाने जाने की सलाह दी थी। जबकि राज्य के DGP ने पहले ही निर्देश दिया है कि किसी भी थाने में कहीं की भी शिकायत की जा सकती है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement